scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Tokyo में Corona Emergency, लोग नहीं मना पाएंगे Olympics का जश्न

Tokyo Olympics: Tokyo में Corona Emergency, लोग नहीं मना पाएंगे Olympics का जश्न

ओलंपिक खेलों के शुरू होने पहले जापान की राजधानी में सोमवार से आपातकाल लागू कर दिया गया. 6 सप्ताह का यह आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा. यहां कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पतालों के बिस्तर भरने लगे हैं. महामारी के शुरू होने के बाद यह चौथी बार है, जब टोक्यो में आपातकाल लागू किया गया है. नए आपातकाल का मुख्य लक्ष्य बार और रेस्तरां में परोसी जाने वाली शराब को रोकना है क्योंकि अधिकारी चाहते हैं कि लोग सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने की जगह घर में रहें और टेलीविजन पर इन खेलों का लुत्फ उठाएं. स्टेडियम में प्रशंसकों के नहीं होने से इसका 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक पर भी काफी असर पड़ेगा. नए प्रतिबंधों के बाद प्रशंसक इन खेलों को सिर्फ टेलीविजन पर देख पाएंगे. देखें

Advertisement
Advertisement