scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics का आज 14वां दिन, Ravi Kumar Dahiya का फाइनल मुकाबला

Tokyo Olympics का आज 14वां दिन, Ravi Kumar Dahiya का फाइनल मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक का आज 14वां दिन है. भारत की पुरुष हॉकी टीम का कांस्य पदक के लिए जर्मनी से मुकाबला जारी है. वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया आज फाइनल मुकाबला खेलेंगे. वह सिल्वर मेडल पक्का कर चुके हैं. हालांकि, उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनसे गोल्ड की उम्मीद की जाने लगी है. भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं, जबकि रेसलिंग में एक पदक पक्का हो चुका है. कुश्ती में भारत के लिए आज बड़ा दिन है. बर्थडे गर्ल अंशु मलिक के पास आज इतिहास रचने का मौका है. अंशु रेपचेज राउंड का मुकाबला खेल रही हैं. उनका सामना रूस ओलंपिक समिति की Valeria Koblova से है. फिलहाल अंशु 0-1 से पीछे हैं. महिला कुश्ती के 53 किलोग्राम वर्ग में विनेश फोगाट शुरु करेंगी मेडल का अभियान. कामयाब रहीं तो आज सेमीफाइनल तक की लड़ाई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Day 14 will see Indian athletes trying to add at least 3 more medals to the nation's tally with the wrestlers in prime focus on Thursday. Ravi Kumar Dahiya will fight in the gold medal match while Deepak Punia will look to grab the bronze. Star wrestler Vinesh Phogat and Anshu Malik will also open their campaigns.

Advertisement
Advertisement