scorecardresearch
 
Advertisement

India के लिए शानदार दिन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Boxer Satish Kumar

India के लिए शानदार दिन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Boxer Satish Kumar

टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा है. बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है. उन्होंने 4-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया. सतीश ने पहला राउंड 5-0, दूसरा और तीसरा 4-1 से जीता. इस जीत के साथ सतीश कुमार अंतिम 8 में पहुंच गए हैं. वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Satish Kumar has become 1st Indian male boxer to win a round at Tokyo Olympics. Kumar defeated Jamaica’s very experienced Ricardo Brown to make it to the last 8 of 91kg category. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement