टोक्यो ओलंपिक का आज 5वां दिन है. भारत के लिए दिन की शुरुआत निशानेबाजी से हुई. 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की ओर से सौरभ चौधरी-मनु भाकर और अभिषेक वर्मा-यशस्विनी देसवाल की जोड़ी उतरी थी. पहले राउंड में टॉप पर रहने वाली मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर हो गई. वहीं, अभिषेक और यशस्विनी पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे. लेकिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम जीत की राह पर लौट आई है. मंगलवार को पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से मात दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India put behind the disappointment from their 1-7 defeat to Australia by pulling off a clinical 3-0 win against Spain. Goals from Simranjeet Singh and Rupinder Pal Singh gave India the win. Watch the video for more information.