आज टोक्यो ओलिंपिक गेम्स का दूसरा दिन है और भारत का खाता खुल गया है. 49 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग वर्ग में मीराबाई चनू को सिल्वर पदक मिला है. आज पदक के लिहाज से भारत के लिए बहुत अहम दिन माना जा रहा है तो शुरुआत के कुछ ही घंटों में भारत को पहला पदक मिलना देश के लिए बहुत गर्व की बात है. पीएम मोदी ने भी मीराबाई को बधाई दी और उन्हें देश के लिए एक प्रेरणा बताया.
Today is the second day of the Tokyo Olympic Games and India got its first medal. Meerabai Channu got a silver medal in the 49 kg weight lifting category. Today was being considered a very important day for India in terms of medals. PM Narendra Modi tweeted and congratulated Meerabai and called her an inspiration for the country.