scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: महिला Hockey के सेमीफाइनल में India की हार, अब ब्रॉन्ज के लिए होगी जंग

Tokyo Olympics: महिला Hockey के सेमीफाइनल में India की हार, अब ब्रॉन्ज के लिए होगी जंग

टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच चुकी है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ. भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की थी. उसने पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया था. बता दें कि सेमीफाइनल का पहला क्वार्टर टीम इंडिया के नाम रहा तो अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागा. हालांकि मैच खत्म होते होते भारत के हाथ से ये मुकाबला फिसल गया. भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. उसे अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. महिला टीम से पहले पुरुष टीम भी सेमीफाइनल का मैच हारी थी. उसे बेल्जियम से शिकस्त मिली थी.

Today is the 13th day of the Tokyo Olympics. The Indian women's hockey team has created history by making it to the semi-finals for the first time in the Tokyo Olympics. Indian women's hockey team has also not been able to progress beyond the semi-finals. India lost 1-2 to Argentina. Team India will now play for the bronze medal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement