scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo: महिला Hockey टीम ने रचा इतिहास, पहली बार Olympic सेमीफाइनल में पहुंची

Tokyo: महिला Hockey टीम ने रचा इतिहास, पहली बार Olympic सेमीफाइनल में पहुंची

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन (2 अगस्त) एथलेटिक्स में भारत इतिहास रचा. भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम का इस मैच में डिफेंस शानदार रहा है. ये आखिरी क्वार्टर में भी जारी रहा है. 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने गजब का बचाव किया है. 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Indian women's hockey team registered one of its biggest wins in history by starting Monday with a stunning 1-0 win over three-time champions Australia 1-0 to reach their maiden semifinals in women's hockey at the Olympics in Tokyo. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement