scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics में Silver जीतने वाले Ravi Dahiya हुए भावुक, कही दिल की बात

Tokyo Olympics में Silver जीतने वाले Ravi Dahiya हुए भावुक, कही दिल की बात

Tokyo Olympics 2020 में पहलवान Ravi Dahiya ने कुश्ती में Silver Medal जीता है. दहिया विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुएव से हार गए. और गोल्ड का सपना टूट गया. दहिया को अब सिल्वर से हीं संतुष्ट करना होगा. दहिया पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में मुकाबला करते हैं. हार के बाद दहिया ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि- ओलंपिक सिल्वर जीतकर खुश हैं, लेकिन संतुष्ट बिल्कुल नहीं हैं, उनकी माने तो वो Gold Medal लाना चाहते थे. Aajtak से बाचतीत में कही दिल की बात.

Advertisement
Advertisement