Tokyo में हो रहे Olympics में India की Team पहुंच चुकी है, इन Players में से एक हैं Pranati Nayak. वे India से इकलौती Gymnast हैं और भारत को उनसे Gold की उम्मीदें हैं, वो West Bengal से आती हैं. बता दें कि 2016 के रियो ओलंपिक में पूर्वोत्तर की दीपा करमाकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली वह भारत की पहली जिमनास्ट थीं. 2021 में सबकी नजरें प्रणति नायक पर होंगी. वह 25 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. देखें वीडियो.