scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया आज सेमीफाइनल खेलेंगे, देखें इस पर क्या बोले योगेश्वर दत्त

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया आज सेमीफाइनल खेलेंगे, देखें इस पर क्या बोले योगेश्वर दत्त

भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत की है. दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस पर 2012 के ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे दो पहलवान फाइनल में हैं यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. दोनों ही बेहतर कुश्ती लड़े हैं. रवि दहिया का शानदार प्रदर्शन रहा है. मुझे लगता है कि यह दोनो फाइनल में जायेंगे और दीपक पुनिया ने अच्छी वापसी की है. हम तो यही चाहेंगे की दोनों फाइनल अच्छे से खेलें और देश के लिए गोल्ड जीतें. दोनों ने अब तक बहुत बेहतर कुश्ती लड़ी है और आगे भी ऐसे ही लड़ें. देखें ये वीडियो.

Indian wrestlers Ravi Dahiya and Deepak Poonia made a strong start to their Olympic campaign by entering the semi-finals of the Olympic wrestling event. Such was Dahiya's dominance that he won both the matches on the basis of technical prowess in the 57kg category. On this, 2012 Olympic medalist Yogeshwar Dutt said that it is a matter of great pleasure for Indians that two of our wrestlers are in the final in the Tokyo Olympics. Both have fought well. Ravi Dahiya has showcased a great performance. I think both of them will go to the finals and Deepak Punia has made a good comeback. We hope that both will perform tremendously well and will win gold for the country. Watch this video.

Advertisement
Advertisement