scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: India की MiraBai Chanu ने जीता Silver Medal, PM Modi ने दी बधाई !

Tokyo Olympics: India की MiraBai Chanu ने जीता Silver Medal, PM Modi ने दी बधाई !

Tokyo Olympics में India की Mirabai Chanu ने Silver Medal जीता है, उन्होंने 49 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग वर्ग में Silver Medal जीता है. खेल के कुछ ही घंटों में भारत को पहला पदक मिलना बहुत गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है. मीराबाई ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक के साथ ओलंपिक में भारोत्तोलन पदक के भारत के 21 साल के इंतजार को खत्म किया और टोक्यो खेलों में भारत के पदक का खाता भी खोला. 36 साल की चानू ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा+115 किग्रा) वजन उठाकर 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी से बेहतर प्रदर्शन किया. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement