scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Bronze नहीं ये Gold है! देखें Bajrang Punia की जीत पर क्या बोले घरवाले

Tokyo Olympics: Bronze नहीं ये Gold है! देखें Bajrang Punia की जीत पर क्या बोले घरवाले

टोक्यो ओलिंपिक में शनिवार को बजरंग पुनिया ने भारत को छठा मेडल दिलाया. शनिवार को कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग के कांस्य पदक के लिए हुए मुक़ाबले में उन्होंने कज़ाख़स्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया. नियाजबेकोव रेपचेज मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरे थे. इससे पहले बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पुनिया अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीव से 5-12 से हार गए थे. शनिवार को बजरंग की जीत के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. बजरंग की इस ऐतिहासिक जीत के तुंरत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान को बधाई दी. टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग के घर जीत का जश्न जारी है. देखिये सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement