टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. आज के खेल की शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने ने की. भारतीय शटलर पीवी सिंधु का भी मैच था. उन्होंने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हरा दिया है. सिंधु अंतिम 8 में प्रवेश कर गई हैं. सिंधु ने पहला गेम 21-15 और दूसरा 21-13 से अपने नाम किया. ये मैच 41 मिनट तक चला. वहीं, हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से है. दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद रिंग में एमसी मैरीकॉम का दम भी दिखेगा. 51 किलो कैटेगरी में उनका मुकाबला कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
PV Sindhu came up with a clinical display against World No. 12 and highly-talented Mia Blichfeldlt, beating the Danish shutter 21-15, 21-13 in just 41 minutes in her Round of 16 match at the Musashino Forest Plaza in Tokyo. Watch the video for more information.