scorecardresearch
 
Advertisement

Women's Hockey Semifinal: खेती-किसानी करता है सलीमा टेटे का परिवार, जानें महिला Hockey खिलाड़ियों के घर के हालात

Women's Hockey Semifinal: खेती-किसानी करता है सलीमा टेटे का परिवार, जानें महिला Hockey खिलाड़ियों के घर के हालात

टोक्यो में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ उतरेगी और इससे पहले झारखंड सरकार ने टीम की सदस्य निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के परिवार को सम्मानित किया. सम्मान के तौर पर उन्हें पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सलीमा टेटे के परिवार की पृष्ठभूमि देखकर आपको हैरानी होगी. सलीमा का परिवार खेती किसानी का काम करता है. उम्मीदें, शुभकामनाएं, जोश और जज्बा, सब कुछ है. बस इंतजार है उस पल का जब देश की बेटियां हॉकी गोल्ड के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ahead of Indian women's hockey team’s semi-final match in Tokyo Olympics, the family of Salima Tete, a member of the hockey team, wished her the best. In this video, we will give you a glimpse of family background of these daughters of India.

Advertisement
Advertisement