दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत गए हैं. उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित कर दिया है. दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए. दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा. वह टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं. इससे पहले रवि कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
Deepak Punia reaches semi-final of Men's 86kg Freestyle, beats China's Zushen Lin 6-3. Earlier in the day, world No. 3 and world championship silver medalist Deepak Punia showed no signs of rustiness as he hammered Nigeria's Agiomor Ekerekeme 12-1. Watch video.