scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल में रवि कुमार, नीरज चोपड़ा बढ़ीं उम्मीदें, देखें

Tokyo Olympics: फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल में रवि कुमार, नीरज चोपड़ा बढ़ीं उम्मीदें, देखें

ओलंपिक में आज दिन की शुरुआत जबरदस्त हुई है. रवि कुमार पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है. इसके अलावा भारत के भाला फेक एथलीट नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं. उन्होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर थ्रो किया. शाम तक भारत को मेडल्स की उम्मीद जगी है. देखें

India's Ravi Kumr Dahiya, the Asian Championships gold medal winner, reached the semi-final of Men’s Freestyle 57kg. The 4th seed was in dominant form as he brushed aside Oscar Tigregos in the Round of 16 via technical superiority.

Advertisement
Advertisement