scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Paralympics: Nishad Kumar ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, हाईजंप में जीता सिल्वर

Tokyo Paralympics: Nishad Kumar ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, हाईजंप में जीता सिल्वर

रविवार को टोक्यो से भारत के लिए अच्छी खबर आई. आज निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक के पुरुषों के ऊंची कूद इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. निषाद ने फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक तो अपने नाम किया ही, साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल रिकार्ड की बराबरी भी की. निषाद कुमार की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल है. इससे पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीता है. देखिए ये Video.

Para-athlete Nishad Kumar bagged the second medal for India at the ongoing Tokyo Paralympics on Sunday. Nishad Kumar won a silver medal in the high jump with a jump of 2.06m. This is India's second medal at the Paralympic Games so far. Earlier, Table tennis star Bhavina Patel won silver in women's table tennis C4 category. Watch the video.

Advertisement
Advertisement