मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया. टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी ने मीराबाई को बधाई दी और उन्हें देश के लिए एक प्रेरणा बताया. मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के नोंगपेक काकचिंग गांव में हुआ था. मणिपुर से आने वालीं मीराबाई चानू का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. मीराबाई का बचपन पहाड़ से जलावन की लकड़ियां बीनते बीता. मीराबाई के मेडल जीतते ही घरवाले खुशी से झूम उठे. जिस वक़्त मीराबाई चानू इतिहास रच रहीं थी उस वक़्त उनके घर का माहौल कैसा था? देखिए इस Video में.