भारत की महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहली बार पदक जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत को रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से मात दी. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. गुरजीत (25वें एवं 26वें मिनट) के अलावा वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में स्कोर किया. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंडर ने इस मौके को नाकाम कर दिया. खेल के 48वें मिनट में ग्रेस बाल्सडन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम को 4-3 से आगे कर दिया. खेल के 52वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बेहतरीन मौके को टीम भुना नहीं पाई. वीडियो में देखें क्यों ऐतिहासिक है हॉकी टीम का प्रदर्शन.
A brace from India’s star drag-flicker Gurjit Kaur and a goal from Vandana Katariya weren’t enough as India lost the bronze medal match to Great Britain by 3-4 in an edge-of-the-seat play-off match. In this video, watch why even after missing bronze, this is historic for team India.