scorecardresearch
 
Advertisement

'2024 में देश का प्रधानमंत्री कोई महिला बने', Women's Hockey Team की जीत पर बोलीं Jaya Bachchan

'2024 में देश का प्रधानमंत्री कोई महिला बने', Women's Hockey Team की जीत पर बोलीं Jaya Bachchan

भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 2016 के रियो ओलंपिक में मिली हार का बदला भी ले लिया है. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी. देश की बेटियों की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस मौके पर सांसद जया बच्चन ने कहा कि अगर भारतीय नारी को मौका मिले तो वो सबको छोड़कर आगे जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं 2024 में कोई महिला प्रधानमंत्री बने. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bollywood actress and MP Jaya Bachchan reacted to the victory of the Women's Hockey Team. Jaya Bachchan said that if given a chance, women can leave everything and move forward. I wish in 2024 some woman becomes prime minister of the country, added Jaya Bachchan.

Advertisement
Advertisement