scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Wrestler Seema Bisla की हार, Tunisia की सारा हमदी को मिली जीत

Tokyo Olympics: Wrestler Seema Bisla की हार, Tunisia की सारा हमदी को मिली जीत

टोक्यो ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर है. खेलों के इस महाकुंभ का आज 15वां दिन है. भारत के लिए ये दिन अहम होने वाला है. आज महिला हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. कांस्य पदक के लिए महिला हॉकी टीम ब्रिटेन की टीम को जोरदार टक्कर दे रही है. देश को महिला टीम से मेडल की उम्मीद है. इस बीच खबर आ रही है कि महिला रेसलर सीमा बिस्ला हार गई हैं. उन्हें ट्यूनीशिया की सारा हमदी के हाथों 1-3 से हार मिली है. इससे पहले गुरुवार को रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को दूसरी वरीय रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Wrestler Seema Bisla lost her Tokyo Olympics opening bout in the women's wrestling 50kg category 3-1 to Tunisia's Sarra Hamdi on Friday. In a low-scoring bout, Seema managed to get a point by pushing her opponent out of bounds in the second period but it was not enough for her to seal a win.

Advertisement
Advertisement