साक्षी ही बनेगी धोनी की लकी चार्म. इसका भरोसा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को भी है. आज से 27 साल पहले कपिल देव ने भी अपनी पत्नी रोमी को 1983 का वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर शादी के तोहफे के तौर पर दिया था. अब धोनी के पास भी मौका है 2011 विश्व कप की ट्रॉफी साक्षी के नाम करने का.