आईपीएल की कोच्चि टीम में हिस्सेदार मेहताब्रदर्स के कालेधन का खुल गया है कच्चा चिट्ठा. आजतक के हाथ आए दस्तावेज के मुताबिक इन्होंने जर्मनी के लाइन्चेस्टाइन बैंक ने जिन 25 भारतीयों के नाम भारत सरकार को दिए हैं उसमें मेहता ब्रदर्स का भी नाम है. प्रबोध मेहता के खिलाफ बेल्जियम में मनी लॉड्रिंग का मुकदमा भी चल रहा है.