सत्तर देशों के बीच भारत का सीना चौड़ा है. कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का सुनहरा सफर जारी है. बात शूटिंग की हो, कुश्ती की या फिर वजन उठाने की. हम हर जगह मैदान मार रहे हैं. मेडल टैली में 11 स्वर्ण पदक के साथ भारत दूसरे स्थान पर कायम है.