कॉमनवेल्थ खेल के नाम पर देश की इज्जत के साथ हो रहा है खिलवाड़. हर रोज ऐसी कोई न कोई खबर जरूर आती है जिससे देश की छवि को धक्का लग रहा है. बावजूद इसके आयोजक और सरकार बेशर्मी से कहते हैं कि सबकुछ ठीक है और शर्मिंदा होने वाली कोई बात नहीं लेकिन हम आपको कुछ तस्वीरें दिखातें और फिर आप ही तय कीजिए कि वर्ल्ड क्लास गेम के मुगालते में कबतक रहा जाए.