दिल्ली हाथ मैराथन में आज आम आदमी के साथ सितारे भी दौड़ते नज़र आए. मैराथन की शुरुआत बिपाशा बसु और शाहरुख खान ने हरी झंडी दिखाकर की. जवाहर लाल स्टेडियम से शुरू हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन लोगों के साथ फिल्मी सितारों का भी मेला लगा.