धोनी को जागने की जरूरत है. कभी वह प्रैक्टिस से नदारद रहते हैं. कभी खुद की टीम के प्रदर्शन को अन्य टीम की जीत-हार के साथ जोड़ कर देखते हैं. टीम चाहे जीते या हारे, बदलाव से परहेज भी किया जाता है.