सरहद का दौरा करके टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर रांची लौट आए हैं. जहां वो करीब एक हफ्ते तक रहने वाले हैं. खास बात ये कि इस एक हफ्ते में वो अपनी नई बाईक हैलकेट का लुत्फ उठाने वाले हैं, जिसे खास तौर पर उन्होंने रांची मंगवाया है. टेरीटोरियल आर्मी के ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह 5 दिनों के कश्मीर और लेह दौरे के बाद रांची लौटे हैं.