टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब बन गए हैं डॉक्टर धोनी. जी हां, लेस्टर की डी मोंटफेर्ट यूनिवर्सिटी ने धोनी को उनकी शानदार उपलब्धियों और बेमिसाल लीडरशिप क्वालिटी के लिए ऑनररी डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि दी है. लेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के बाद धोनी को ये सम्मान दिया गया