मैदान से बाहर जारी आईपीएल के मैच में अब ललित मोदी भले ही बैकफुट पर दिखाई पड़ रहे हों लेकिन उन्होंने पिछले दिनों जो बैटिंग की है फ्रंटफुट पर आकर की है. मोदी और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर के बीच भी ट्वेंटी-20 शुरू हो गया था. दोनों के बीच इस दौरान ई-मेल पर हुई बातचीत का ब्यौरा...