देश के 20 शानदार खिलाड़ियों को कल सम्मानित किया गया. गगन नारंग को खेल रत्न से नवाज़ा गया जबकि 19 और खिलाड़ियों को अर्जुन सम्मान मिला इस फेहरिस्त में तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान का नाम भी था लेकिन वो भारत के राष्ट्रपति से खुद सम्मान लेने दिल्ली नहीं आ सके.