चुपके- चुपके नज़रें मिलीं. दिल मिले तो दुनिया को खबर नहीं होने दी गई. शादी की तारीख को पर्दे में रखा गया लेकिन शादी की रौनक और धूमधाम छुप ना सकी. गंभीर और नताशा की जोड़ी जमी तो पूरी दुनिया को खबर हो गई.