आज तमाम विवाद पीछे हैं. आज किसी दिक्कत या कमी की बात नहीं होगी. आज तो बस खेल की बातें हैं और साथ में हैं उमंग का अहसास. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी इन खेलों को लेकर बेहद उत्साहित हैं.