कनाडा में कड़ाके की सर्दी के बीच विंटर ओलंपिक गेम्स की धुआंधार शुरुआत हुई और आसमान रंगारंग आतिशबाज़ी से भर उठा. बैंकुवर में 21वें विंटर ओलंपिक्स हो रहे हैं. मशाल जलाकर खेलों का उद्घाटन किया गया. उसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. ओलंपिक कौलड्रॉन को तीन एथलीट्सों ने मिलकर जलाया.