जो टीम एशिया जीतकर आई है, उसके सम्मान के लिए देश में पैसा नहीं है. एशियाई चैंपियनशिप जीतकर हॉकी टीम भारत आ तो गई. लेकिन हॉकी इंडिया इंसैंटिव के तौर पर खिलाड़ियों को महज 25-25 हजार के चेक पकड़ा रही है. टीम ने इस राशि को लेने से इंकार कर दिया है.