कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन पर भ्रष्टाचार की छाया पड़ने लगी है. एक ओर माइक हूपर ने जहां खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बने खेलगांव को ‘रहने लायक नहीं’ बता कर अपनी नाराजगी जताई है तो दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के समीप फुट ब्रिज गिरने से देश की साख पर लगा है बट्टा.