बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन बस कहने के लिए ही टीम नई है. बोर्ड और सेलेक्टर को सुनाने के लिए बस इतना ही था कि सहवाग और जहीर खान को आराम दिया गया है. लेकिन सवाल उठता है कि सहवाग को ही आराम क्यों. जबकि ट्राई सीरीज में आपने देखा कि सचिन से लेकर रैना-रोहित और जडेजा-अश्विन तक कोई नहीं चला.