क्रिकेट के पीछे होने वाले काले धंधे में रोज़ नए ख़ुलासे हो रहे हैं, अब मेल टुडे अख़बार ने किया है बड़ा ख़ुलासा. खुलासा यह कि 2009 में लंदन के कैसिनो में जिस क्रिकेटर से नूपुर मेहता मिली थी वो दिलशान ही थे. नूपुर ने मेल टुडे से बातचीत में खुद ये बात मानी है.