महाशतक के बाद हर किसी की ख्वाहिश है कि वो सचिन को सुने. सचिन के पास भी बोलने को बहुत कुछ है. आजतक से सचिन ने खास बातचीत की. सचिन ने 100वां शतक लगाकर उन तमाम आलोचकों को मुंह बंद कर दिए तो सचिन पर तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे.