विवादों के बीच शिल्पा के एक ट्वीट ने राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना हक पर असमंजस पैदा कर दिया है. ट्वीटर में शिल्पा ने खुद को स्टेक होल्डर की बजाए सिर्फ ब्रैंड एम्बैसेडर बताया है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा था कि उन्हें नहीं मालूम की राजस्थान रॉयल्स के मालिक कौन हैं. हालांकि राज कुंद्रा ने एक बयान के जरिये सफाई दी है कि फ्रेंचाइजी में उनकी हिस्सेदारी है.