स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद से ही अभिनेत्री नूपुर मेहता के अलग-अलग बयानों ने उन्हें झूठा साबित कर दिया है. कभी ये कहने वाली नूपुर मेहता कि वो किसी क्रिकेटर को नहीं जानती, अब कह रही हैं कि दिलशान और युवराज जैसे क्रिकेटर खुद उनसे बात करने आये थे.