टी-20 में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए छोटे छोटे में नाचले वाली चीयर लीडर्स पर कई क्रिकेटर फिदा हैं. कई क्रिकेटरों के उनके साथ नजदीजी संबंध हैं. कई क्रिकेटरों ने चीयर लीडर्स के साथ फ्लर्ट करने की भी कोशिश भी की, जब अफ्रीका की एक चीयर लीडर्स ने इस बारे में अपने ब्लॉग पर खुलासा किया तो उसे घर का रास्ता दिखा दिया गया.