दावे तो बड़े बडे किए जा रहे थे. मेलबर्न में हारे तो सिडनी से आस थी. सिडनी में सब कुछ गंवा बैठे तो लगा कि पर्थ में विजय पथ पर चल पड़ेंगे. लेकिन पर्थ में पहले दिन ही टीम इंडिया का बेड़ा गर्क हो गया.