मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (नाबाद 53) और चेतेश्वर पुजारा (73) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली और इस तरह इतिहास रच दिया. सचिन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.