राष्ट्रीय खेल-हॉकी के संघ के अकाउंट में सिर्फ 30 लाख रुपए, पैसे के लिए खिलाड़ियों की बगावत. भारतीय हॉकी की दुर्दशा सामने आई तो मदद के वादे भी आने लगे. शाहरुख खान के बाद बिग बी, सलमा आगा ने भी मदद की पेशकश की है लेकिन पुणे के नेशनल में कैंप में हड़ताली खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए कब लौटेंगे, ये अभी भी तय नहीं है.