ठीक युवी की तरह एक टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी को ऐसे ही कैंसर ने जकड़ लिया था. लेकिन हिम्मत के आगे कैंसर ने पनाह मांग ली. आज वो खिलाड़ी युवराज सिंह को भी हौसला दे रहा है, वो दुआ कर रहा है कि युवी भी इस कैंसर के छक्के छुड़ा देंगे. युवराज सिंह औऱ जेपी यादव, दोनों ने ही टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनी और बदकिस्मती ये कि दोनों को ही कैंसर ने जकड़ लिया.