एक तरफ हैं क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर तो दूसरी ओर हैं सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेश्कर. दोनों ही अपनी शालीनता के लिए जाने जाते हैं. दोनों के बीच मां-बेटे का अनोखा रिश्ता है. जब सचिन और लता पहली बार मिले थे और सचिन से पूछा गया कि लता दी के बारे में वो क्या बोलना चाहेंगे, तो मास्टर का जवाब था कि मैं अपनी मां के बारे में क्या बोलूं?