2008 ओलंपिक में मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह से लगातार दूसरे ओलंपिक मेडल की बड़ी आस थी. लेकिन क्वार्टरफाइनल में उनकी हार से हर उम्मीद पर पानी फिर गया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि विजेंदर उज़बेकिस्तान के उस मुक्केबाज़ से हार गए जिसे पिछले मुकाबले में उन्होंने धूल चटाई थी. विजेंदर चैंपियन बॉक्सर हैं इस बार चूक गए को क्या हुआ अब वो 2016 में रीयो में होने वाले ओलंपिक पर अपनी नज़रें गड़ा दी हैं. पर ब्राज़ील में वो 75 किलो की बजाय 81 किलोग्राम इवेंट में खेलते दिखेंगे.