भारतीय युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह पुरुषों के लाइट फ्लाई (49 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के मुक्केबाज पैडी बार्नेस से हारकर बुधवार देर रात लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये. बार्नेस ने देवेंद्रो को 23-18 से हराया. देवेंद्रो की हार के साथ ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाजी की चुनौती समाप्त हो गई.