लंदन में 29 सितंबर से पैरा ओलंपिक शुरू होने वाला है. जहां एक ओलंपिक की तैयारी जोरोशोरों से चल रही है वहां भारतीय खेमा लंदन में बगावत का झंडा बुलंद कर रहा है. लंदन में गेम्स विलेज में कोच के जाने पर रोक से भारतीय खिलाड़ी भड़क गए.